आपदाओं से निपटने के लिए अपनी तरप़्ाफ़ से कुछ सुझाव दीजिए।


प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए निम्न प्रयास किये जा सकते हैं-

क. प्राकृतिक आपदाएं बताकर नहीं आतीं। इसलिए सरकार और प्रशासन को पहले से ही सभी प्रकार की आपदाओं से निपटने के इंतजाम करने चाहिए।


ख. लोगों को अचानक कोई आपदा आने पर एकदम से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उन्हें धैर्य से काम लेना चाहिए।


ग. आपदाओं से निपटने के लिए लोगों को पहले से ही संबंधित उपकरणों को अपने घर या दुकानों पर रखना चाहिए जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें किसी से मांगना ना पड़े बल्कि उससे अपनी और दूसरों की मदद करनी चाहिए।


घ. आपदाओं से निपटने का सभी को प्रशिक्षण मिलना चाहिए। खासकर से जब आप किसी पहाड़ी या समुद्री इलाके के पास रहते हो।


च. आपदा के समय नौजवानों को बड़े-बूढ़ों और बच्चों की मदद करनी चाहिए।


9
1